एजुकेशन डेस्क. भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च (बीएमएचआरसी) में 27 पदों पर रेगुलर फैकल्टी की भर्ती निकली है। इसमें विभिन्न विभागों के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) को दी गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होगा। इंटरव्यू अलग-अलग तारीखों में सुबह 9.30 बजे दिल्ली आईसीएमआर में होंगे। 12 विभागों में भर्ती के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर्स की वैकेंसी निकाली है। यहां 17 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए इंटरव्यू 8 और 9 फरवरी को होंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पे लेवल -11 में की जाएगी। इसके अनुसार ग्रॉस सैलरी करीब 1.15 लाख होगी।
असिस्टेंट प्रोफेसर के 17 पद
8 फरवरी को इन विभागों में इतने पदों के लिए इंटरव्यू
पद पोस्ट गैस्ट्रो-मेडिसिन/सर्जरी 1/1 एनेसथीसिया 05 कार्डियोलॉजी 01 सीटीवीएस 01 नेफ्रोलॉजी 01 9 फरवरी को इन विभागों के लिए होंगे इंटरव्यू
पद पोस्ट न्यूरोलॉजी/न्यूरोसर्जरी 1/1 सायक्रेट्री 01 पल्मोनरी मेडिसिन 01 रेडियालॉजी 01 सर्जिकल आन्कोलॉजी 01 यूरोलॉजी 01 10 फरवरी को एसोसिएट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू
बीएमएचआरसी में एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 5 पदों पर भर्ती कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो मेडिसिन, गैस्ट्रो सर्जरी, न्यूरोलॉजी और रेडियोलॉजी विभाग के लिए होगी। 10 फरवरी को सुबह 9.30 बजे इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
प्रोफेसर पद के लिए 11 फरवरी को इंटरव्यू
बीएमएचआरसी में प्रोफेसर के 5 पदों के लिए वैकेंसी है। गैस्ट्रो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, सायकेट्री और रेडियोलॉजी विभागों के लिए एक-एक पद पर भर्ती की जाएगी। इंटरव्यू 11 फरवरी को सुबह 9.30 बजे होंगे।
इस तरह हो सकेंगे शामिल
उम्मीदवार को वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आईसीएमआर, वी. रामालिंगास्वामी भवन अंसारी नगर, नई दिल्ली में तय तारीख और समय पर सभी जरूरी दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा।