एशियन चैम्पियन पूजा रानी (75 किलो) और विकास कृष्णन (69 किलो) टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले पहले दो मुक्केबाज बन गए हैं। विकास लगातार तीसरी बार और पूजा पहली बार इन खेलों में हिस्सा लेंगी। यह दोनों रविवार को अम्मान में चल रहे एशियन क्वालिफायर के सेमीफाइनल में पहुंच गए। क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड पूजा ने थाईलैंड की पॉरनिपा सूती को 5-0 से हराया, जबकि विकास ने जापान के सेवोनरेट्स ओकाजावा को शिकस्त दी।
सेमीफाइनल में रानी का मुकाबला चीन की मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन ली कियान से होगा। वे 75 किलो भार वर्ग में टॉप सीड मुक्केबाज हैं। कियान ने क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की यगमरजर्गल को 5-0 से शिकस्त दी थी। वहीं, विकास कजाकिस्तान के दूसरी सीड अबलैखान जूसूपोव से भिड़ेंगे।
जीत के सिलसिले को बरकरार रखूंगी : रानी
जीत के बाद रानी ने कहा कि मैंने इससे पहले कभी इस मुक्केबाज का मुकाबला नहीं किया। सच कहूं तो मैं थोड़ा डरी हुई थी। मैंने यह बात मैच से पहले कोच को भी बताई थी। उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया, जिसके दम पर मैं जीतने में कामयाब रही।
सचिन के पास क्वार्टर फाइनल हारने के बाद भी बर्थ हासिल करने का मौका
पहली बार ओलिंपिक क्वालिफायर खेलने पहुंचे सचिन कुमार (81 किलो) चीन के नेशनल चैम्पियन डैक्सियांग चेन से हार गए। इसके बावजूद वे ओलिंपिक बर्थ हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें क्वार्टर मुकाबले हारे दो मुक्केबाजों को हराना होगा। उनकी कैटेगरी में शीर्ष 5 मुक्केबाज ओलिंपिक जाएंगे।